देहरादून।
बदरीनाथ धाम के कपाट सात बजकर दस मिनट पर भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकाप्टर से धाम में पुष्प वर्षा की हुई।
गुरुवार सुबह से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी । पहले दक्षिण द्वार से भगवान कुबेर ने बामणी गांव के हक-हकूकधारियों के साथ बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश किया। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठियों ने उद्धव जी की उत्सव मूर्ति के साथ मंदिर के अंदर प्रवेश किया।
मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के निर्देशन में द्वार पूजन का कार्यक्रम हुआ। पूजा अर्चना के बाद गाड़ू घड़े को मंदिर के अंदर ले जाया गया। ठीक सुबह सात बजकर 10 मिनट पर जयकारों के बीच बद्री विशाल के कपाट खोले गए।
बद्रीनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुले
RELATED ARTICLES