देहरादून। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह का स्थानांतरण लंबे समय के बाद आखिरकार हो ही गया।
शासन ने कल देर रात 33 आईएफएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की थी। जिसमें बीडी सिंह को उपनिदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क देहरादून के पद पर स्थानांतरित कर लिया गया है। हालांकि यात्रा समाप्ति तक वह मुख्य कार्याधिकारी का कार्य देखते रहेंगे।
बीडी सिंह पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी पद पर तैनात हैं। उनके स्थानांतरण को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे।
