देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने आइएएस व पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है। 50 आईएएस और पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में टिहरी और बागेश्वर के डीएम भी शामिल हैं। जबकि कई अधिकारियों को हल्का तो कुछ को भारीभरकम विभाग देकर कद बढ़ाया गया है। टिहरी की डीएम ईवा श्रीवास्तव को हटाते हुए सौरभ गहरवार को डीएम बनाया है। बागेश्वर से विनीत कुमार की जगह रीना जोशी को डीएम बनाया है।

