Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedमौसम विभाग की भविष्यवाणी सवालों में, हाई एलर्ट के दिन चटक धूप

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सवालों में, हाई एलर्ट के दिन चटक धूप

देहरादून। मौसम विभाग ने जनपद में 26 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, इसके बाद डीएम ने विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी। लेकिन इसके विपरीत मौसम साफ रहा, चटक धूप भी खिली रही। हालांकि हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद देहरादून के विद्यालयो में छुट्टी कर दी गई। लेकिन हाई एलर्ट की भविष्यवाणी के बावजूद मौसम साफ रहा। जिससे मौसम विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व में भी भविष्यवाणी के विपरीत मौसम साफ रहा।

————————
मौसम विभाग द्वारा अलर्ट के बाद डीएम द्वारा जारी किया गया आदेश-

समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को अवगत कराना है, कि जैसा की आप विज्ञ है कि कल दिनांक 26-09-2022 को *महाराजा अग्रसेन जयंती* के उपलक्ष्य पर विदयालय पूर्व से ही बंद हैं .. साथ ही ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि *भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत* भी दिनांक 26-09-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान, शासकीय, आशस्कीय *निजी* विदयालय, पूर्णतः बंद रहेंगे.. अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. *डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून*

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments