देहरादून: मौसम विभाग की बुधवार यानी 20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी का असर नहीं दिखा। पौड़ी, टिहरी में तो पूरे दिन मौसम सुस्क रहा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग चमोली में भी बादल छाए रहे, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। लेकिन कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। देहरादून में भी बारिश जरूर हुई, लेकिन भारी बारिश की चेतावनी बेसअर रही। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते पौड़ी, देहरादून, टिहरी जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।
मौसम विभाग की चेतावनी से पहाड़ के लोग सहमे हुए थे, पूरे दिन बारिश का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश नहीं आई। ऐसे में प्रशासन की भी दुविधा बढ़ गई है, मौसम विभाग के भारी चेतावनी के बाद शिक्षा विभाग व प्रशासन की अवकाश घोषित करने की मजदूरी हो जाती है।
मौसम विभाग की चेतावनी धड़ाम, अधिकांश जिलों में मौसम रहा खुशनुमा
RELATED ARTICLES