Sunday, October 26, 2025
HomeUncategorizedअठूरवाला में चल‌ रही रामलीला की धूम, आज मंजे हुए कलाकार डाॅ...

अठूरवाला में चल‌ रही रामलीला की धूम, आज मंजे हुए कलाकार डाॅ राकेश भट्ट व ममता कुंवर की प्रस्तुति, दर्शक उत्साहित

*राम वनवास के दिन दो मंजे फनकार होंगे एक साथ*
डोईवाला। अठूरवाला क्षेत्र में चल रही प्रथम भव्य रामलीला का उत्साह प्रतिदिन नए शिखर छू रहा है। 27 अक्टूबर की संध्या को मंच पर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत होने जा रहा है, जब राम वनवास प्रसंग में दो मंजे हुए फनकार डॉ. ममता कुंवर और डॉ. राकेश भट्ट एक साथ मंच साझा करेंगे।

इस दृश्य में केकई की गहन भावनाओं और द्वंद्व को सजीव करेंगी संवेदनशील रंगकर्मी डॉ. ममता कुंवर, जिनके अभिनय की सहजता और अभिव्यक्ति की गहराई से दर्शक मंत्र मुग्ध हो जायेंगे।
वहीं राजा दशरथ के रूप में मंच पर उतरेंगे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ. राकेश भट्ट, जिनका अभिनय की जीवंतता दर्शकों को भावविभोर कर देती है।

दोनों ही कलाकारों के एक साथ मंच पर आने की खबर से क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। दर्शकों का कहना है कि यह क्षण कला, संवेदना और परंपरा के संगम का प्रतीक होगा।
आयोजन समिति के अनुसार यह दृश्य इस वर्ष की रामलीला का सबसे भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण बनने जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments