Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तराखण्ड13 तोले सोना लेकर फरार हुआ कारीगर, पुलिस ने शुरू किया तलाशी...

13 तोले सोना लेकर फरार हुआ कारीगर, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

देहरादून: ज्वेलरी दुकान में काम पर रखा गया युवक काम के दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। ज्वेलर ने उसे यह सोना गहने बनाने के लिए दिया था। फरार होने के बाद आरोपी का नंबर बंद मिला तो दुकान के मालिक ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि फैज मोहम्मद की धामावाला में ज्वेलरी की दुकान है। उन्होंने तीन जुलाई को दुकान पर गहने बनाने के लिए कारीगर पश्चिमी बंगाल के निवासी साजिद को रखा था। उसे ट्रायल के तौर पर वह काम ले रहे थे। चार जुलाई को उसे 13 तोले सोना गहना बनाने के लिए दिया गया था।

आरोप है कि वों सोना लेकर गायब हो गया हैं। दुकान मालिक ने उसकी तलाश की। फोन नंबर बंद मिला तो जिनके जरिए वह मिला उनसे संपर्क किया। इस दौरान कुछ पता नहीं लग पाया। इसके बाद शहर कोतवाली में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments