Saturday, April 12, 2025
Homeउत्तराखण्डवृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत 2 ग्रामीण गिरफ्तार, 61पेड़ की इजाजत लेकर...

वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत 2 ग्रामीण गिरफ्तार, 61पेड़ की इजाजत लेकर काटे 82 पेड़

देहरादून: लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत ईड़ा मल्ला गांव में दिए गए। इस मामले में वन विभाग ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। कटे हुए अतिरिक्त 21 पेड़ों की लकड़ी को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सोमवार को अवैध कटान के मामले में पुष्कर सिंह निवासी ईडा मल्ला और सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम कांडई तहसील कोटद्वार के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि 18 फरवरी को 61 चीड़ के पेड़ों को काटने की इजाजत दी गई थी, लेकिन 82 पेड़ काट दिए गए। अनुमति से अधिक चीड़ के पेड़ काटने की शिकायत मिलते ही प्रभारी वनाधिकारी अमरेश कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर अवैध कटान के मामले की जांच की गई। रेंज अधिकारी के अनुसार मौके पर काटे गए अतिरिक्त पेड़ों की 122 डाट चीड़ की लकड़ी बरामद की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments