Saturday, April 12, 2025
Homeउत्तराखण्डजज फार्म में लगे शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

जज फार्म में लगे शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

हल्द्वानी: विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बुधवार को जन मिलन केंद्र हल्द्वानी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने किया।

उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन पर समिति पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इस दौरान 25 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया। समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि बीते वर्षों में भी समिति की ओर से शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।? शिविर में सुशीला तिवारी अस्पताल की ब्लड बैंक इंचार्ज डा.सलोनी उपाध्याय, सुषमा नबियाल, रीता पाठक आदि ने सहयोग किया।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, सामाजिक कार्यकर्ता ललतेश प्रसाद, समिति सचिव हेमचंद्र जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष पीसी पंत, मंजू रावत, हेमा बोरा, मनीषा कांडपाल, नीम बगड़वाल, हेम गंगोला, नीरज रावत, हेम अवस्थी, कुंदन रावत,कमल जोशी, संदीप बिनवाल, गणेश गोस्वामी, मानव साहनी, नवीन कांडपाल, भूपेश सिंह बनकोटी, आनंद बोरा, अभय कांडपाल, महेंद्र सिंह, सुरेश चन्द्रा, कुलदीप पांडे,  प्रमोद तिवारी, बलवीर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments