Friday, April 18, 2025
Homeउत्तराखण्डअब्दुल मलिक का बेटा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

अब्दुल मलिक का बेटा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक तो पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है, किन्तु उसका बेटा अब्दुल मोईद अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने अब्दुल मोईद को पकड़ने के लिए 40 से अधिक जगह दबिश दी है। बावजूद मोईद का कहीं पता नहीं चल पाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोईद की तलाश में टीमें अब तक दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, भोपाल, चंड़ीगढ़ सहित कई शहरों में छापा मार रही है। आशंका जताई जा रही है कि वांटेड अब्दुल मोईद भी कहीं अपने पिता अब्दुल मलिक की तरह दूसरे राज्यों में छिपा तो नहीं बैठा है।

बताया जा रहा है कि वह भी अपने पिता की तरह ही मोबाइल और अन्य डिवाइस का प्रयोग नहीं कर रहा है। अब तक उसने कहीं से भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments