Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डएंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने नशे की गोलियों के साथ युवक को...

एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने नशे की गोलियों के साथ युवक को किया गिरफ्तार

देहरादून: एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने थाना रायपुर क्षेत्र से नशीले पदार्थो का व्यापर करने वाले तस्कर को गिफ्तार किया हैं| टास्क फ़ोर्स ने नशे के विरुद्ध कारवाही के तहत गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के पास से नगद रुपयों समेत 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियां भी बरामद हुई|

मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून जिले में नियुक्त ए.डी.टी.एफ टीम द्वारा थाना रायपुर देहरादून क्षेत्र मे ए.टी.एस काॅलोनी स्थित घर में छापा मारकर अभियुक्त लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियों के अलावा 19,350 रुपए बरामद किये।अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

प्रदेश में बढते नशे के कारोबारियों की सक्रियता को देखते हुए प्रभारी एस.टी.एफ, उत्तराखण्ड ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें| नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। प्रभारी एस.टी.एफ ने नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जनता से निवदेन किया हैं कि वो ऐसी स्थिति में निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें। जिसको लेकर एस.टी.एफ द्वारा 0135-2656202,व 9412029536 संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं|

कारवाही करने वाली एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई, उप निरीक्षक विकास रावत, महिला उप निरीक्षक रोशनी रावत, हेड कांस्टेबल चिरंजीत सिंह, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल प्रदीप जुयाल शामिल थे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments