Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डजनता के सुझावों के आधार पर भाजपा तैयार करेगी चुनावी घोषणा पत्र,...

जनता के सुझावों के आधार पर भाजपा तैयार करेगी चुनावी घोषणा पत्र, मिले 78,610 सुझाव

देहरादून : भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगे थे। जिसके बाद भाजपा को जनता से 78,610 सुझाव मिले हैं। पार्टी इन सुझावों के आधार पर जल्द अपना दृष्टिपत्र जारी करेगी।
प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में सांसद और दृष्टि पत्र संयोजक डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह अभियान चलाया था। जिसमे 120 सुझाव पेटिकाओं और ऑनलाइन माध्यम सेे कुल मिलाकर 78,610 सुझाव प्राप्त हुए।

पार्टी के कार्यकर्त्ता सुझाव लेने के लिए आखिरी छोर तक गए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निशंक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भाजपा ने बनाया है और इसे संवारने का काम भी पार्टी ही करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का दृष्टि पत्र जनता के सुझाव के अनुरूप और अद्भुत होगा।
चुनावी घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, श्रमिक, मजदूरों के हितों से जुड़े विषय शामिल किए जाएंगे।

इस दौरान सांसद नरेश बंसल, उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रो. ओपी कुलश्रेष्ठ, डॉ. देवेंद्र भसीन और विनोद सुयाल भी उपस्तिथ रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments