Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखण्डनिकाय चुनाव: सीएम धामी ने गोपेश्वर पहुंच किया भाजपा प्रत्याशी के लिए...

निकाय चुनाव: सीएम धामी ने गोपेश्वर पहुंच किया भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के गोपेश्वर पहुंच, नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन को लेकर रिसर्च चल रही थी। अब जल्द ही यहां काम शुरू होने वाला है। इससे कई लोगों को रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा। यह क्षेत्र प्रगति करेगा, विकसित होगा और आगे बढ़ेगा। यहां बहुमंजिला पार्किंग क्षेत्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ के पुनर्विकास के लिए मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे लिए 1,700 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी है। हमारी सरकार पलायन जैसी बड़ी समस्या के समाधान के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments