Sunday, May 11, 2025
Homeउत्तराखण्डवैक्सीन की दोनों डोज व आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट वालों को ही मतगणना स्थल...

वैक्सीन की दोनों डोज व आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट वालों को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतगणना के लिए मौके पर केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं या फिर उनके पास 48 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने चुनाव आयोग के इन निर्देशों को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए भेजा है।

काउंटिंग आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है| मतगणना में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके तहत पहले जहां एक कक्ष में 14 टेबल लगती थीं, वहीं अब सिर्फ सात टेबल ही लगाई गई हैं।

हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी का कोविड का प्रभाव कम होने के चलते सात के बजाए 14 टेबल का प्रस्ताव आया था, जिसे चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी थी । चुनाव आयोग ने यह भी प्रावधान किया है कि पोलिंग एजेंट से लेकर बाकी सभी मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण होना जरूरी होगा या फिर उनके पास 48 घंटे पूर्व तक की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments