देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन के लिए गठित मंत्री मंडलीय उपसमिति का अध्यक्ष नामित कर दिया है। मंत्री मंडलीय उपसमिति का अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को बनाया गया है। साथ ही सचिव वित्त और निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को सदस्य नामित किया गया है। ऐसे में मंत्री मंडलीय उपसमिति के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल दो जुलाई को वित्त सचिव और निदेशक महिला सशक्तिकरण के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन के लिए गठित उपसमिति की प्रस्तावित पहली बैठक में इस योजना की रूप रेखा तैयार कर राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बता दें मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश की अविवाहित, निराश्रित, तलाकशुदा, एसिड अटैक और परित्यक्ता महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया है। सीएम धामी की घोषणा के क्रम में इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले लाभ को बढ़ाने और सब्सिडी का प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है।
मंत्री मंडलीय उप समिति के अध्यक्ष बने प्रेमचंद्र अग्रवाल
RELATED ARTICLES