Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखण्डदेहरादून में मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण का समापन

देहरादून में मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण का समापन

देहरादून: जनपद देहरादून में चल रहे मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण का समापन आज दिनांक 12 मार्च 2025 को पुलिस लाइन देहरादून में हुआ। समापन समारोह में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

समारोह के दौरान पुलिस महानिदेशक ने पदोन्नति प्राप्त पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्य आरक्षी पुलिस व्यवस्था की बेहद अहम कड़ी हैं। उन्होंने पदोन्नत पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की कि वे भविष्य में भी अपने अनुभवों के आधार पर अनुशासन एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

पुलिस महानिदेशक ने बदलते समय में साइबर क्राइम जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए डिजिटल पुलिसिंग, साइबर क्राइम तथा आधुनिक जांच तकनीकों में स्वयं को अपडेट रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशीलता अपनाने की सलाह देते हुए समाज में पुलिस की छवि को सहयोगात्मक एवं सकारात्मक बनाने पर जोर दिया।

समारोह के दौरान पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद किया और प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं तथा प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए उनके सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने फीडबैक के आधार पर प्रशिक्षण प्रक्रिया में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

पुलिस महानिदेशक ने अपने कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया पदोन्नति प्रशिक्षण में सम्मानित पुलिसकर्मियों में हे.कां.ना.पु. दिनेश प्रसाद पालीवाल – सर्वांग सर्वोत्तम, हे.कां.ना.पु. सूर्य प्रताप सिंह रमोला – अन्त: विषयों में प्रथम, हे.कां.ना.पु. हिमांशु भट्ट – बाहय विषयों में प्रथम शामिल हैं।

जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में सोनाली पार्क के पास गंगा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला को बचाने में तत्परता दिखाने वाले अ.उ.नि. मनोज शर्मा और हे.कां. कृपा राम चौहान को प्रशस्ति पत्र एवं ₹10,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बसंतोत्सव में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित अधिकारी/कर्मचारियों में जितेंद्र जोशी (निरीक्षक यातायात). ललित कुमार (उ.नि. यातायात), शुभम कुमार (उ.नि. यातायात), दीवान सिंह गोसाई (उ.नि. सीपीयू), म.उ.नि. खगोती गुनियाल, उ.नि.सुमेर सिंह, उ.नि. मोहन सिंह नेगी, अ.उ.नि. विनोद कुमार (यातायात), अ.उ.नि. विजय प्रताप, अ.उ.नि. राजकुमार, अ.उ.नि. सुखदेव (पुलिस दूरसंचार), मुख्य आरक्षी प्रीतम सिंह (सीपीयू), हेड कांस्टेबल महेश कुमार (पुलिस दूरसंचार), आरक्षी मुकेश फर्स्वाण (यातायात), आरक्षी देवकुश (यातायात), आरक्षी सूरज (यातायात), आरक्षी सोम सिंह (यातायात), कांस्टेबल प्रदीप

समापन समारोह के दौरान पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिसकर्मियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, अनुशासन एवं पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments