Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए आधुनिक तकनीक की सहायता ली जाने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभिन्न विषयों के विश्व स्तरीय शिक्षकों के व्याख्यान और पाठयक्रम ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाए जाने के प्रयास किए जाने की बात कही। कहा कि इससे छात्र छात्राओं को विश्वस्तरीय ज्ञान भी प्राप्त होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरे प्रदेश में ऐसे स्कूल विकसित किए जाने की आवश्यकता है जहां छात्रों को एकल शिक्षक के भरोसे न रहना पड़े। मॉडल स्कूल की तर्ज पर ऐसे स्कूल विकसित किए जाएं, जहां सभी विषयों के शिक्षक, लैब, लाइब्रेरी आदि उपलब्ध हों, ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सके।

पारिवारिक परिस्थितियों के कारण स्कूल छोड़ने वाले गरीब बच्चों के लिए मुखिय सचिव ने स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव रविनाथ रमन और शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments