Saturday, April 12, 2025
Homeउत्तराखण्डमुख्य सचिव ने 'कैच दि रेन' योजना के संबंध में अधिकारियों के...

मुख्य सचिव ने ‘कैच दि रेन’ योजना के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून :मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ ‘कैच दि रेन’ योजना के संबंध में बैठक ली| साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मानसून सीजन के अगले तीन माह के लिए सम्बन्धित विभागों को टारगेट निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि अगले सीजन के लिए भी कार्य योजना इसी वर्ष तैयार कर ली जाए। वन विभाग, सिंचाई विभाग, जलागम आदि सम्बन्धित विभाग चालखाल एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर लें।

उन्होंने कहा कि जलश्रोतों को सूखने से बचाने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि शीघ्र ही सभी जिलाधिकारी अपने स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करने के लिए बैठकें आयोजित कर लें।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) अनूप मलिक, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर एवं अरविन्द सिंह ह्यांकि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments