Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डसरकार के 2 साल पूरे होने पर सीएम धामी ने जताया जनता...

सरकार के 2 साल पूरे होने पर सीएम धामी ने जताया जनता का आभार



देहरादून। मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता को धन्यवाद कहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता का एक बार फिर राज्य की सेवा करने का अवसर देने पर आभार जताया। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में देवभूमि की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आज हमारी सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर मुझे वह दिन भी याद है, जब आपके प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे लगातार दूसरी बार सेवा करने का अवसर देकर इतिहास बदल दिया था। वह क्षण मेरे लिए बेहद भावुक था। उसी क्षण मैंने भी जीवन भर के लिए आपकी सेवा में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प ले लिया था। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ समान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड पूरे देश के लिए पथ प्रदर्शक बना, वहीं दूसरी तरफ नकल विरोधी कानून सख्ती से लागू करके नकल माफिया को राज्य से बाहर करने का भी काम किया। जहां हमने देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए सख्त धर्मांतरण कानून के साथ-साथ अतिक्रमण मुक्त राज्य के लिए अभियान चलाया, वहीं हमने सख्त दंगा विरोधी कानून के जरिए दंगाइयों और उपद्रवियों पर भी अंकुश लगाया। आपके आशीर्वाद से, आने वाले वर्षों में हम उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने के अपने संकल्प को भी सफलता की ओर ले जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments