Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तराखण्डसीएम धामी ने एचएमटी फैक्ट्री का किया निरीक्षण

सीएम धामी ने एचएमटी फैक्ट्री का किया निरीक्षण

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को हल्द्वानी की एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान एचएमटी के पूर्व कर्मचारी उनसे मिले और अपनी मांगों को उनके सामने रखा। इसमें 146 कर्मचारियों के 2016 से वीआरएस संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने का भी अनुरोध किया गया। 

सीएम ने कहा कि फैक्ट्री के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा जिससे कि भूमि का सदुपयोग किया जा सके। राज्य के लोगों को रोजगार की संभावना बड़े इस पर फोकस रहेगा।

बता दें, हाल ही में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने रानीबाग और हल्द्वानी में स्थित एचएमटी की बहुप्रतिक्षित 45.33 एकड़ भूमि 72 करोड़ दो लाख 10 हजार रुपये की रिजर्व प्राइज पर उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित की थी। राज्य सरकार कई वर्षों से भूमि प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध कर रही थी।

इस दौरान मेयर जोगेंद्र रौतेला, विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दायित्वधारी डा अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत दिवेदी, दिनेश आर्य, प्रताप बिष्ट, चंदन बिष्ट आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments