Tuesday, January 7, 2025
Homeउत्तराखण्डसीएम धामी ने परिवार संग की ट्रेकिंग, ट्रेकर्स से मिलकर पर्यटन पर...

सीएम धामी ने परिवार संग की ट्रेकिंग, ट्रेकर्स से मिलकर पर्यटन पर लिए सुझाव

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड राजपुर के देहरादून-झड़ीपानी (मसूरी) के बीच ट्रेकिंग की। इस दौरान सीएम धामी ने चाय का आनंद भी लिया। ट्रेकिंग के दौरान सीएम धामी ने रास्ते में ट्रेकर्स से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने उनके यात्रा अनुभवों के बारे में जाना। साथ ही सीएम धामी ने बेहतर पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी ट्रेकर्स से लिये।

सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड की अद्वितीय सुंदरता, खिली धूप, शांत वातावरण और शुद्ध वायु राज्य को आगंतुकों के लिए आदर्श पर्यटक स्थल बनाती हैं। यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हरे-भरे जंगलों और विशुद्ध प्राकृतिक दृश्यों का अनुभव हर पर्यटक को एक अविस्मरणीय यात्रा का एहसास कराता है।

सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। शीतकालीन यात्रा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बड़ी संख्या में पर्यटक शीतकालीन यात्रा पर भी आ रहे हैं। सीएम धामी ने कहा आने वाले दिनों में उत्तराखंड बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार लगतार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से भी सहयोग मिल रहा है। सीएम धामी ने उत्तराखंड को टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments