Saturday, April 5, 2025
Homeउत्तराखण्डकोरोना विस्फोट: उत्तराखंड में हुए 3254 एक्टिव केस

कोरोना विस्फोट: उत्तराखंड में हुए 3254 एक्टिव केस

देहरादून: कोरोना संक्रमण का विस्फोट सातवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को प्रदेश में 1560 मामले दर्ज हुए हैं। अब एक्टिव केस कुल 3254 हो गए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 537 दर्ज हुए। चमोली में 8, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 20, हरिद्वार में 303, नैनीताल में 404 मामले दर्ज हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments