Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डदून में अलग साइकिलिंग रूट बनाने के लिए साइकिलिंग क्लब और एसपी...

दून में अलग साइकिलिंग रूट बनाने के लिए साइकिलिंग क्लब और एसपी ट्रैफिक की हुई बैठक

देहरादून : गुरुवार को एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे और देहरादून साइकिलिंग क्लब की बैठक हुई। जिसमे दून में साइकिलिंग रूट बनाने के लिए चर्चा हुई I बैठक में चर्चा की गई कि साइकिलिंग के लिए शहर में अलग रूट बनाया जाएगा। जिसमे शनिवार या रविवार को घंटाघर से डायवर्जन तक एक घंटा साइकिलिंग के लिए वन वे रूट किया जाएगा।

बैठक में प्रदूषण कम करने के लिए साइकिलिंग को बढ़ावा देने और उन्हें सड़क पर सुरक्षा देने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने एसपी अक्षय कोंडे को अवगत करवाया की माता पिता अपने बच्चों को साइकिलिंग के लिए इसलिए प्रोत्साहन नहीं करते क्योंकि देहरादून मसूरी रूट हमेशा रैस ड्राइविंग होती है। उन्होनें स्कूलों के आसपास सुबह और दोपहर में वाहन बंद करने की भी बात कही। ताकि बच्चे साइकिल से स्कूल आ सकें। एसपी ट्रैफिक ने इन सुझावों पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

इस बैठक में क्लब के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शिशिर चावला और महत्व गुरुंग आदि भ उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments