Wednesday, August 27, 2025
Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस समारोह के सम्बन्ध में की...

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस समारोह के सम्बन्ध में की बैठक

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी,2023 को गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।म बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी.एल. शाह ने गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिनांक 26 जनवरी,2023 को प्रातः 9.30 बजे जनपद मुख्यालय तथा शासकीय कार्यालयों में झण्डारोहण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को 25 व 26 जनवरी,2023 को प्रमुख राजकीय भवनों में सायंकाल 6.00 बजे से 11.00 बजे तक प्रकाशीकरण की व्यवस्था की व कम बोल्टेज के बल्बों/एलईडी का प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिनांक 25 जनवरी,2023 को सायं 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक व दिनांक 26 जनवरी,2023 को प्रातः 6.00 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का उल्लेख करते हुये सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान, फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का पूरा ध्यान रखे जाने की बात कही।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी तथा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोहों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, रूड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चैहान, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, रूड़की एमएनए विजयनाथ शुक्ल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र हल्दियानी, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, रेड क्रास सचिव डाॅ. नरेश चैधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, लोक निर्माण, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments