Monday, April 14, 2025
Homeउत्तराखण्डशहादत दिवस पर दूध का प्रसाद वितरित किया

शहादत दिवस पर दूध का प्रसाद वितरित किया

रुद्रपुर: सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों तथा माता गुजरी कौर के शहादत दिवस पर चार साहिबजादे सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने साथियों के साथ महाराजा रणजीत सिंह चैक पर राहगीरों को दूध का प्रसाद वितरण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों की कुर्बानी की स्मृति में वीर बालक दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जिसे देखते हुए  सभी ने आज वीर बालकों के बलिदान को नमन किया।

कहा कि सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादों पांच वर्षीय बाबा अजीत सिंह जी और सात वर्षीय बाबा जुझार सिंह जी को मुगल शासकों ने दीवार में चिनवाकर शहीद कर दिया।

पंद्रह वर्षीय साहबजादे बाबा जोरावर सिंह जी तथा सत्रह वर्षीय बाबा फतेह सिंह जी मुगल फौजों से जंग के मैदान में सामना करते शहीद हो गए। लेकिन अपने धर्म पर आंच नहीं आने दी। उनके इस बलिदान से देश के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस दौरान उनके साथ नव्या चुघ, अमन ग्रोवर, बंटी विर्क, मनदीप गिल, हर्ष गिल, राजू ग्रोवर, सूरज ग्रोवर, जोगा सिंह, अमनदीप सिंह गिल, मनदीप सिंह, राज कोली, लखविंदर सिंघ, शीनू कोली, सन्नी पासवान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments