Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डट्रेन के इंजन की चपेट में आने से हाथी की मौत, बच्चा...

ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से हाथी की मौत, बच्चा गम्भीर

नैनीताल: देर रात रेल के इंजन की चपेट में आकर  एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके साथ चल रहा एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया, जबकि हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर उसे उपचार हेतू लालकुंआ लाने की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लालकुंआ क्षेत्र बीती देर रात्रि करीब तीन बजे तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा जंगल से निकल कर रेल पटरी क्रॉस करते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज क्षेत्र की तरफ जा रहे नर हाथी की ट्रेन के इंजन से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रहा करीब सात या आठ साल का बच्चा भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल हाथी के बच्चे का रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments