Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डमॉर्निंग वाक के दौरान सीएम धामी ने जनता से लिया फीडबैक

मॉर्निंग वाक के दौरान सीएम धामी ने जनता से लिया फीडबैक

सरकार द्वारा खिलाडियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मॉर्निंग वाक के रूटीन के पक्के है I इसलिए कड़ाके की ठण्ड में भी वह मॉर्निंग वाक करने निकल पड़े I इस दौरान उन्होंने रास्ते में लोगों से बातचीत करते हुए विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया I

मॉर्निंग वाक करते हुए सीएम धामी अंबेडकर स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने राज्य में हो रहे विकास कार्यों का लोगों से फीडबैक लिया I फुटबॉल कोच देवेंद्र बिस्ट ने बताया कि सीएम धामी ने अंबेडकर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से काफी देर तक खेल के विषयों पर बात की। साथ ही सभी खिलाड़ियों से काफी देर तक खेल मुद्दे पर बातचीत भी की। इस दौरान सीएम धामी ग्राउंड में ही खिलाड़ियों के साथ वॉक करते दिखे। उन्होंने खिलाड़ियों को सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

सुबह करीब सात बजे सीएम धामी ने किशन नगर चौक तक वॉक की। वहीं, उन्होंने पास के बाबू शर्मा टी स्टाल पर चाय पी और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

मॉर्निंग वाक के साथ सीएम लोगों से लेते है फ़ीडबैक

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता से विकास कार्यों का फीडबैक लेने खुद सैर पर निकलते हैं।

वहीं, जब भी मुख्यमंत्री जिलों के दौरों पर जाते हैं तो रात्रि विश्राम भी वहीं करते हैं। इसके साथ ही वे वहां मॉर्निंग वॉक पर भी जरूर जाते हैं। अभी हाल ही में वे एलबीएस अकादमी में भी सीएम सैर पर निकले थे। वहां उन्होंने योगा भी किया था। साथ ही उन्होंने 20 नंवबर को अल्मोड़ा और 13 नवंबर को पिथौरागढ़ के दौरे के दौरान भी मॉर्निंग वाक करते हुए लोगों से चाय के साथ चर्चा की थी I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments