Friday, November 15, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा स्पीकर बनी ऋतु खंडूरी

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा स्पीकर बनी ऋतु खंडूरी

देहरादून: विधानसभा सत्र 29 मार्च मंगलवार से शुरू हुआ है। जिसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी कायम हुआ। उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में सदन चलेगा।

राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि सदन का संचालन करना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा और उनका प्रयास रहेगा कि सदन का संचालन शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से हो। उन्होंने सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष से भी सदन को सुचारू ढंग से संचालित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के मुद्दों को सदन में उठाया जाना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति में अभी केवल पहले दिन के कार्यों को लेकर ही निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बजट अभिभाषण के साथ ही सरकार लेखानुदान भी पेश करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments