Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डपूछताछ के लिए पूर्व काबीना मंत्री डाॅ हरक ईडी दफ्तर में हुए...

पूछताछ के लिए पूर्व काबीना मंत्री डाॅ हरक ईडी दफ्तर में हुए पेश


देहरादून। सोमवार को पूर्व काबीना  मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो प्रकरण पर पूछताछ के लिए हरक सिंह रावत को समन भेजा था। सोमवार सुबह ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून में ईडी के कार्यालय में पहुंचे। जहां डाॅ हरक सिंह से कॉर्बेट टाइगर के पाखरो प्रकरण पर पूछताछ की गयी। गौर हो कि पाखरो रेंज में टाइगर सफारी बनाने में अनियमितताएं सामने आई थी।  इसे लेकर विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। बाद में इस जांच को सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ाते हुए हरक सिंह रावत से पूछताछ की। वहीं पूर्व मंत्री ने सीबीआई को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं। अब ईडी भी इस मामले में जांच कर रही है। इसी मामले में गत 14 अगस्त को सीबीआई भी हरक सिंह रावत से पूछताछ कर चुकी है। हरक सिंह रावत ने इससे संबंधित कई गोपनीय दस्तावेज भी सीबीआई सौंपे है। हरक सिंह रावत से जुड़ा यह सारा मामला तब शुरू हुआ, जब कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी की योजना बनाई गई थी। साल 2019 में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ टाइगर रिजर्व की पाखरो टाइगर रेंज सफारी बनाने के लिए 106 हेक्टेयर क्षेत्र में 163 पेड़ काटने की अनुमति दी गई थी। लेकिन बिना अनुमति के 6093 पेड़ काट दिए गए थे। तभी ये मामला सुर्खियों में है। इस मामले में कई फॉरेस्ट अधिकारी नप चुके हैं। तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत कभी विजिलेंस तो कभी सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। अब ईडी भी हरक सिंह रावत से इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। जबकि हरक सिंह रावत यह कहते रहे हैं कि पाखरो रेंज मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments