Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्ड15 अप्रैल से डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में होगा विरासत आर्ट एंड...

15 अप्रैल से डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में होगा विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल

देहरादून : उत्तराखंड के जाने-माने सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि संस्था रीच दो साल बाद विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 का आयोजन फिर से करने जा रही है। गुरुवार को संस्था के पदाधिकारियों ने होटल मधुबन में एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फेस्टिवल का आयोजन 15 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल 2022 तक डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम कौलागढ़ में होगा।

15 से 29 अप्रैल 2022 तक विरासत अपनी रजत जयंती संस्करण के तहत पदम भूषण परवीन सुल्ताना, गजल गायक तलत अजीज, वडाली ब्रदर्स, लांगा मांगनियार, कत्थक और बांसुरी वादन के साथ-साथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क शॉप जैसे कार्यक्रमों का संगम लेकर आया है। इस वर्ष विरासत महोत्सव में ओएनजीसी के प्रबंध निदेशक डॉ अलका मित्तल को विरासत सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। संस्था के वरिष्ठ सदस्यों आरके सिंह और लोकेश ओहरी ने बताया कि महामारी के कारण इसका आयोजन 2 साल बाद हो रहा है। इस बार देहरादून वासियों को रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से क्राफ्ट विलेज, फूड फेस्टिवल, क्लासिकल म्यूजिक एंड डांस, फोक म्यूजिक एंड डांस, कर्न्सट के साथ-साथ क्राफ्ट वर्क शॉप, विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली एवं क्विज आदि प्रोग्राम होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments