Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डफर्जी राशन कार्ड धारकों के खिलाफ सरकार ने कसी कमर, दस दिन...

फर्जी राशन कार्ड धारकों के खिलाफ सरकार ने कसी कमर, दस दिन के अंदर करे सरेंडर या होगी कड़ी कार्यवाही

देहरादून : प्रदेश में गरीबों का राशन डकारने वाले फर्जी और अपात्र राशन कार्डधारकों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी । फर्जी कार्ड धारकों से अब तक लिए गए राशन की वसूली के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में वर्तमान में 14 लाख से अधिक अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवार राशन कार्डधारक हैं। 

प्रदेश में एक लाख 84 हजार से अधिक अंत्योदय एवं 12 लाख 27 हजार से अधिक प्राथमिक परिवारों के राशन कार्ड धारक हैं। इनमें बड़ी संख्या में फर्जी एवं अपात्र राशन कार्ड धारक हैं। जो हर महीने गरीबों को मुफ्त एवं बहुत कम कीमत पर मिलने वाले राशन का लाभ ले रहे हैं।

सरकार फर्जी एवं अपात्र राशन कार्ड धारकों को पहले राशन कार्ड को पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में सरेंडर के लिए दस दिनों का समय देगी। इस अवधि में राशन कार्ड सरेंडर करने वालों केेे खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। उनका नाम व पता भी गोपनीय रखा जाएगा, लेकिन तय समय के बाद राशन कार्ड सरेंडर न होने पर राशन की वसूली के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments