Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी: सरकारी अस्पताल भी अतिक्रमण की सूची में शामिल

हल्द्वानी: सरकारी अस्पताल भी अतिक्रमण की सूची में शामिल

हल्द्वानी: बनभूलपुरा का सरकारी अस्पताल को भी अतिक्रमण कर बनाया गया है. यह बात साबित करता है, रेलवे का वह नोटिस जिसमें स्वास्थ्य विभाग को अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया गया था। जबकि अस्पताल का लोकार्पण उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया थाI

बनभूलपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी रेलवे ने अतिक्रमण की सूची में चिह्नित किया है। इसमें खास बात यह कि इस अस्पताल का लोकार्पण वर्ष-2005 में तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी, स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ और कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने किया था। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि नोटिस मिला था, जिसमें इस स्थान को खाली करने को कहा गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments