Monday, April 7, 2025
Homeउत्तराखण्डहरिद्वार के एसएसपी करेंगे एई और जेई भर्ती परीक्षाओं की जांच

हरिद्वार के एसएसपी करेंगे एई और जेई भर्ती परीक्षाओं की जांच

देहरादून: पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एई और जेई भर्तियों में भी पेपर लीक होने के सवाल खड़े हो गए| जिसको लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की विशेष बैठक की गयी| बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान आयोग ने सहायक अभियंता(एई) और अवर अभियंता(जेई) भर्ती परीक्षाओं के जांच के निर्देश दी हैं|

जानकारी के अनुसार, इन भर्तियों की जांच हरिद्वार के एसएसपी करेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद ही आयोग इन भर्ती परीक्षाओं में अगली कार्रवाई करेगा। इसके अलावा आयोग में अति गोपनीय अनुभागों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments