Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तराखण्डगर्मी का प्रकोपःबेजुबान भी हो रहे उल्टी- दस्त का शिकार

गर्मी का प्रकोपःबेजुबान भी हो रहे उल्टी- दस्त का शिकार



देहरादून। गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी में लोग घरों से बाहर निकले से कतरा रहे हैं। वहीं गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग जूस, कूल ड्रिंक्स और शेक का सहारा ले रहे हैं. वहीं गन्ना जूस सहित तमाम तरह के फलों के जूस की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की सेहत पर भी गर्मी का असर पड़ रहा है। आलम ये है कि कुत्ते, बिल्लियां और अन्य छोटे जानवरों में उल्टी और दस्त की शिकायतों के मामले बढ़ गए हैं। पशु चिकित्सा डॉक्टर आरके पाठक ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय में रोजाना कुत्तों में उल्टी-दस्त के 20 से 30 मामले सामने आ रहे हैं। गर्मी के मौसम में कुत्तों में गैस्ट्रोएंटराइटिस की दिक्कत होती है। इस बीमारी में पशुओं में उल्टी-दस्त और डायरिया के साथ-साथ आंत में संक्रमण होता है। बड़े जानवरों को इस बीमारी से ज्यादा खतरा नहीं होता, लेकिन इलाज नहीं मिलने पर छोटे जानवरों की जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज नहीं मिलने से कुत्तों में काफी कमजोरी हो जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments