Thursday, June 27, 2024
Homeउत्तराखण्डदेर रात तक चलता रहा पुलिस और  कांवड़ियों के बीच हाई वोलटेज...

देर रात तक चलता रहा पुलिस और  कांवड़ियों के बीच हाई वोलटेज ड्रामा


हरिद्वार। देर रात तक कांवड़ियों और पुलिस ने बीच हाई वोलटेज ड्रामा चलता रहा।  कांवड़ लेकर पुरा महादेव जा रहे मेरठ के कांवड़ियों का आरोप था कि पुलिस ने उसके साथ अभ्रदता कर उनपर लाठियां फटकारी। संत समाज भी कांवड़ियों के समर्थन मंे आ गया। किसी तरह से सहमति बनाकर पुलिस ने मामला समाप्त कराया।  
 मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के शिव भक्त सोमवार की रात हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर पुरा महादेव मेरठ जा रहे थे। डीजे के साथ कांवड़ लेकर कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम चैक पर पहुंचते ही पुलिस ने कांवड़ियों को रोक दिया। इस बीच कांवड़ियों की पुलिस से नोकझोंक हो गई।आरोप है कि पुलिस ने हंगामा बढ़ने पर लाठी फटकार दी। जिसमें कई कावड़ियों को लाठियां लग गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर कई संत भी उनके समर्थन में आ गए। हंगामा बढ़ने पर देर रात एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह कांवडियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।इसके बाद खंडित हुए जल को लाने के साथ ही लाठी लगने से घायल हुए कांवड़ियों का इलाज करने पर सहमति बनी। इसके बाद करीब तीन बजे हंगामा शांत हो पाया। वहीं मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कांवड़ियों से वार्ता की गई, जो भी कंफ्यूजन था उसे दूर कर दिया है। आगे इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई स्थिति न बने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments