Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तराखण्डनीलकंठ मार्ग पर भारी भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही रोकी

नीलकंठ मार्ग पर भारी भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही रोकी

ऋषिकेश: नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही रोकी दी गई है। प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बंद हो रही है। हाईवे के भी बार-बार बाधित होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

सोमवार को थाना क्षेत्र में नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के पास दोबारा भूस्खलन हो गया है। जिस कारण गरुड़ चट्टी पर नीलकंठ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। बीन नदी में पानी का बहाव अभी भी तेज बना हुआ है, जिससे आवागमन बंद है।
 केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि, 22 अगस्त से फिर प्रदेशभर में भारी बारिश होने के आसार हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments