Sunday, April 6, 2025
Homeउत्तराखण्डभरत मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सीएम धामी हुए शामिल

भरत मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सीएम धामी हुए शामिल

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को भरत मंदिर ऋषिकेश में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान कमलदास वेदांती से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके भाव में भगवान होते हैं उन्हें भागवत कथा श्रवण का अवसर मिल जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में धर्म व संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही हमारे धार्मिक स्थलों में उत्सव का दौर प्रारम्भ हुआ है। हमारे संतों ने समाज को सही राह दिखाने का मार्ग प्रशस्त किया।

इस अवसर पर मेयर अनीता ममगाईं, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments