Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी रीना जोशी ने रोड़ कटिंग कार्य को लापरवाही से किये जाने...

जिलाधिकारी रीना जोशी ने रोड़ कटिंग कार्य को लापरवाही से किये जाने पर जताई नाराजगी

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी ने रसैपाटा-बुंगाछीना मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रसैपाटा- बुगाछीना रोड़ कटिंग कार्य को लापरवाही से किये जाने व रोड़ का मलबा डम्पिंम जोन में न डाले जाने पर नाराजगी जताई| उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ग्रामीणों के जो खेत मलबे में दबकर बर्बाद हो गये हैं उनका मुआवजा ग्रामीणों को दिए जाने के निर्देश दिए|

जिलाधिकारी ने इसके अलावा क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, टैंकों एवं स्रोतों को तत्काल दुरुस्त करवाये जाने की भी बात कही|उन्होंने रोड कटिंग के दौरान निकल रहे मलबे को डंपिंग जोन में ही डंप किए जाने को कहा| साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी डंपिंग जोन के लिए भूमि देने की बात कही|

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रोड कटिंग के मलबे से ग्राम मुसगल के 8 से 10 परिवारों के खेत मलबे में दबकर बर्बाद हो गए हैं| जबकि पेयजल स्रोतों के मलबे में दबने से ग्राम मोडी, गुबरोली, रिगाड़ा, साराढंगा एवं खोली के ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments