-आक्रोशित चालकों ने किया वाहन संचालन बंद
देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ जवानों द्वारा टैक्सी चालक को पीटे जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। सीआइएसएफ की इस कार्रवाही के विरोध में टैक्सी यूनियन ने एयरपोर्ट से वाहनों का संचालन बंद कर दिया। वाहन चालकों के आक्रोश के बाद सीआइएसएफ के अधिकारियों समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चालकों को समझाने में जुटी रहीI
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उस समय बवाल मच गया जब एक प्राइवेट नंबर की कार यरपोर्ट से सवारी ले जाने लगीI जिसका टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने विरोध किया, चालकों का आरोप है कि उनके विरोध करने के बाद भी वहां मौजूद सीआइएसफ के एक जवान ने उस वाहन को वहां से जाने दिया।
जब टैक्सी चालक इसका विरोध कर रहे थे तो कुछ सीआइएसएफ जवानों ने एक टैक्सी चालक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना के बाद टैक्सी यूनियन विरोध में उतर आई और कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक एकत्र हो गए।
एक तरफा कार्रवाई से नाराज टैक्सी चालकों ने मारपीट की घटना के विरोध में एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन बंंद कर दिया। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं घटना के बाद सीआइएसएफ के अधिकारी व स्थानीय पुलिस आक्रोशित वाहन चालकों को समझाने में जुट गई।