Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखण्डहेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में जोशीमठ बाजार बंद, किया प्रदर्शन

हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में जोशीमठ बाजार बंद, किया प्रदर्शन

गोपेश्वर: हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण के विरोध में जोशीमठ नगर के व्यापारियों ने शुक्रवार को जोशीमठ बाजार बंद रखा। इस अवसर पर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इससे पहले गुरुवार को जोशीमठ के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण से जोशीमठ के व्यापारियों के व्यापार ठप होने के साथ ही जोशीमठ का अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जोशीमठ बाजार से ही बदरीनाथ हाईवे चैड़ीकरण की मांग उठाई है। उन्‍होंने कहा था कि शुक्रवार को जोशीमठ के समस्त व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर बाईपास निर्माण के विरोध में आक्रोश रैली निकालेंगे।

इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, जय प्रकाश भट्ट, कन्हैया लाल, रमेश डिमरी सहित कई व्यापारी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments