Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्ड5 अगस्त तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना

5 अगस्त तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 अगस्त तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है।

साथ ही संवेदनशील इलाकों में कहीं भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण मार्गों के बंद होने की आशंका जताई है। विभाग का कहना हैं कि राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की चीजें हो सकती है।

बता दें, देहरादून जनपद में जुलाई महीने में बारिश का रेकॉर्ड टूट गया है। जुलाई माह में जून में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर में सबसे ज्यादा और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत सहित कई जिले में बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments