Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्य सचिव ने की यूनिक आइडेंटिफिकेशन इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक

मुख्य सचिव ने की यूनिक आइडेंटिफिकेशन इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में यूनिक आइडेंटिफिकेशन इंप्लीमेंटेशन कमिटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी लोगों विशेषकर बुजुर्ग व दिव्यांग व्यक्तियों का आधार बनवाए जाने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही घर पर ही आधार बनवाए जाने के लिए मुख्य सचिव ने योजना तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए पारिश्रमिक अथवा मानदेय आदि के आधार पर क्षेत्र के युवाओं को रखकर इस काम को कराया जा सकता है| इससे आधार सैचुरेशन प्लान के पूर्ण होने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।

मुख्य सचिव ने आधार बनाने अथवा अपडेट कराए जाने से सम्बन्धित सभी संस्थाओं को सभी आधार किट्स के सुचारू संचालन के भी निर्देश दिए। उन्होंने पिछले 10 सालों से एक ही स्थान पर रहने वाले लोगों को भी आधार अपडेट किए जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसका प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में आधार वेरिफिकेशन लागू किए जाने के लिए सचिव कार्मिक को निर्देश दिए। कहा कि यह परीक्षाओं में धांधली रोकने में मददगार साबित होगा। जिन विभागों की भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सेवाओं, लाभ व सब्सिडी आदि में लाभार्थी के आधार नंबर की आवश्यकता पड़ती है, परंतु उन्होंने अभी तक इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, शीघ्र करवा लें।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम व निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा सहित यूआईडीएआई के अधिकारी भी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments