Friday, April 18, 2025
Homeउत्तराखण्डमौसम विभाग अलर्ट: राज्य के तीन जिलों में तेज बारिश संग हवाओं...

मौसम विभाग अलर्ट: राज्य के तीन जिलों में तेज बारिश संग हवाओं के चलने की संभावना

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने देहरादून समेत नैनीताल व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश के होने की संभावना जताई है| साथ ही उन्होंने मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेने की सम्भावना जताई हैं।

पिछले काफी दिनों से जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत देने वाली जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल व पिथौरागढ़ में तेज बारिश संग हवाओं के चलने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं बारिश संग बिजली भी गिर सकती है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून समेत नैनीताल व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेेंगे। बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हवाओं का दबाव बन रहा, जिससे भारी बारिश की संभावना है।

डीएम का कहना है कि अब जबकि मानसून एक दो दिन में दस्तक देने वाला है, ऐसे में आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाए। सभी एसडीएम को हिदायत दी गई कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे और किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं को संभालेंगे, ताकि दिक्कत न हो।

डीएम का कहना है कि आपदा प्रबंधन में लापरवाही बरतने वाले अफसरों, कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments