Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्ड"जन सेवा" थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का होगा आयोजन

“जन सेवा” थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का होगा आयोजन

जिलाधिकारी ने दिए जरुरी निर्देश

रुद्रप्रयाग: राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल, व “जन सेवा” थीम पर जनपद की दोनों विधान सभाओं के अंतर्गत बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिविरों के सफल आयोजन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल नामित किया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विधान सभा केदारनाथ के अंतर्गत 25 मार्च को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज फाटा में तथा 27 मार्च को पीएचसी चंद्रनगर में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विधान सभा रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 28 मार्च को सिद्धसौड़ में तथा 29 मार्च को जूनियर हाईस्कूल बैंरागना कांडई में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी को केदारनाथ और मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को विधान सभा रुद्रप्रयाग हेतु ओवर ऑल नोडल नामित किया गया है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को सहायक नोडल बनाया गया है। इसके अलावा आयोजन स्थल पर चिकित्सा शिविर हेतु समुचित व्यवस्थाओं के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चैक स्वीकृति पत्र वितरण आदि व्यवस्थाओं के लिए जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, तथा परियोजना निदेशक केके पंत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आयोजन स्थल पर समस्त संबंधित विभागों के स्टाॅल की व्यवस्था के लिए मुख्य कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी को, आयोजन स्थल पर टैंट साउंड सिस्टम आदि के लिए अधिशासी अभियंता लोनिवि, जलपान व भोजन व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं तथा दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने उक्त आयोजित होने वाले शिविरों के सफल संचालन के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि उक्त कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता माफ़ करने लायक नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments