Saturday, February 22, 2025
Homeउत्तराखण्डराष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड ने जीते 24 गोल्ड व 35 सिल्वर, कुल 101...

राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड ने जीते 24 गोल्ड व 35 सिल्वर, कुल 101 पदक किये अपने नाम

हल्द्वानी: 38 वें राष्ट्रीय खेलों की सभी प्रतियोगिताओं का समापन हो चुका है। उत्तराखंड के ओवरऑल प्रदर्शन के लिहाज से यह राष्ट्रीय खेल शानदार रहा। जिसमें प्रदेश ने 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज सहित कुल 101 मेडल अपने नाम किये।

एसएससीबी ने 67 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज सहित कुल 120 मेडल जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया।  दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा जिसने 54 गोल्ड, 70 सिल्वर और 72 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 196 पदक जीते। हरियाणा 46 गोल्ड, 46 सिल्वर और 58 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 150 मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments