Tuesday, May 13, 2025
Homeउत्तराखण्डदेवंगत जनरल बिपिन रावत की जयंती पर देश ने किया अपने हीरो...

देवंगत जनरल बिपिन रावत की जयंती पर देश ने किया अपने हीरो को नमन

देहरादून : देश के पहले सीडीएस उत्‍तराखंड के देवंगत जनरल बिपिन रावत की जयंती पर बुधवार को देश ने अपने हीरो को याद किया। सोशल मीडिया पर जनप्रतिन‍िधियों व लोगों ने पोस्‍ट कर उन्‍हें याद किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी स्‍व. बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘ वीर थे, रणधीर थे, दुर्जेय शूरवीर थे। उत्तराखंड के गौरव, भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख और भारतीय थल सेनाध्यक्ष, पद्म विभूषण से अलंकृत स्व. जनरल बिपिन रावत जी की जयंती पर उन्हें अशेष नमन्।’ 

वहीं इस मौके पर दून विवि में सीमांत सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनरल विपिन रावत श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो देश अपने वीरोंं को भूल जाते हैं वो नष्ट हो जाते हैं। जनरल रावत जनता के जनरल थे, हर्षिल के पास सीमांत गांंव जादो मेंं फिर लोगोंं को बसाने को लेकर उनसे बात हुई थी, वो सहमत थे वो काम आगे बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments