Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क पर घूमता मिला मगरमच्छ,वन विभाग ने नीलधारा गंगा में छोड़ा

सड़क पर घूमता मिला मगरमच्छ,वन विभाग ने नीलधारा गंगा में छोड़ा


रुड़की। बहादुरपुर खादर गांव में मंगलवार सुबह एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता नजर आया। जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और ले जाकर गंगा में छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह बहादुरपुर खादर गांव में मगरमच्छ घुसने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ लगी देख मगरमच्छ सड़क किनारे घास में घुस गया। किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर घास में छिपे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया।वन क्षेत्राधिकारी लक्सर यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव में मगरमच्छ घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और ले जाकर नीलधारा गंगा में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के समय मगरमच्छ चारे की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुस आया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments