Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखण्डचारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए हरिद्वार में खुला नया पंजीकरण केंद्र

चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए हरिद्वार में खुला नया पंजीकरण केंद्र

देहरादून: चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में नया पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया है। हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग में खोले गए इस केंद्र के तीन काउंटरों पर पंजीकरण किया जा रहा है। यहां से श्रद्धालु अतिरिक्त कोटे से तत्काल पंजीकरण करवा सकेंगे।

बता दें, दो दिन पहले पर्यटन सचिव से मुलाकात में टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पंजीकरण केंद्र खोलने की मांग की थी। जिसके बाद सचिव दिलीप जावलकर ने पीसीएस अरविंद पांडेय को हरिद्वार भेजकर पंजीकरण केंद्र शुरू करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में तीन नए काउंटर बनाए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments