-प्रसिद्ध आचार्च महामाया प्रसाद करेंगे कथा वाचन
देहरादून: दिव्य बिहार डांडा धर्मपुर देहरादून के निवासी दिनेश भट्ट की माता हिमेश्वरी देवी की पुण्ड तिथि के अवसर पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 22 अक्टूबर को पितृश्रृाद, हवन व पूर्णाहुति के व पित्र प्रसाद ग्रहण के साथ कथा का समापन हो जाएगा।
श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ आगामी 16 अक्टूबर से होगा। पहले दिन कलश यात्रा, व्यास, ब्राह्मण व पुराण का स्वागत के साथ कथा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद मूलपाठ व गणेशादि पूजन किया जाएगा। आचार्य महामाया प्रसाद द्वारा प्रतिदिन अपरान्ह दो बजे से पांच बजे तक कथा वाचन किया जाएगा। 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रतिदिन मूलपाठ एवं गणेश पूजा की जाएगी।
स्व हिमेश्वरी देवी के पुत्र दिनेश भट्ट व बहू आशा भट्ट ने बताया कि 22 अक्टूबर को पितृ श्राद्ध, हवन व पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवन के लिए आने का आह्वान किया।