Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डश्रद्धालुओं की सीमित संख्या के विरोध में उतरे तीर्थ पुरोहित व टूर...

श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के विरोध में उतरे तीर्थ पुरोहित व टूर ऑपरेटर

उत्तरकाशी/चमोली:  चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सीमित संख्या, राज्य के लोगों के लिए पंजीकरण अनिवार्य करने के विरोध में मंगलवार को तीर्थपुरोहित, होटल व्यवसायी और टूर ऑपरेटरों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहितों व टूर ऑपरेटरों ने एकत्रित होकर ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाला। वहीं, चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधि सीएम को भी ज्ञापन सौपेंगे।

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने कहा कि सरकार ने जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा। यात्रा के लिए राज्य के लोगों का पंजीकरण अनिवार्य किया है। यात्रा के लिए यदि पंजीकरण जरूरी है तो ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन व्यवस्था भी होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments